"zone name","placement name","placement id","code (direct link)" apnevichar.com,Popunder_1,15485358,"" 996.com,DirectLink_1,15488589,https://gw7eez7b7fa3.com/jcbu8318e4?key=806f9e0a5edee73db1be15d7846e32a6 भारतीय समाज में धर्म का महत्व

Friday, May 22, 2020

apnevichar996.blogspot.com
                               नित्य दान
नित्य प्रति दान करना चाहिए।वेद ने कहा है कि दान बहुत ही जरुरी है और बड़ी श्रदा के साथ करना चाहिए । अपनी जैसी सम्पत्ति हो ,उसके अनुसार दान करना चाहिए।देते समय अभिमान ना हो।क्यु कि आजकल देख दिखावा ज्यादा है अगर किसी ने थोड़ा कुछ कर दिया तो हमें तो उससे जयादा ही करना है ताकि लोग देखे और बोले इसने तो इतना किया और फ़िर तीसरा आदमी उससे भी ज्यादा करने की कोशिश करेगा।नहीं ऐसा बिल्कुल नी करना चाहिए दान का मतलब है श्रदा से जो दिया जाए। चाहे वो १ पैसा ही क्यों नहीं। अगर श्रदा से एक पैसा भी दोगे तो वो भी एक लाख के बराबर है दान लजा से विनम्र होकर देना चाहिए और दान सुपात्र को ही करना चाहिए शास्त्र का आदेश है कि स्थिति विपन हो तो को कुछ भोजन के लिए मिले,उससे ग्रास ही दान कर दे।महाभारत में कहा गया है कि यदी एक दिन भी दान के बिना बीत जाए ,तो उस दिन उस दिन इस तरह शोक प्रकट करना चाहिए जिस तरह लुटेरों से लुट जाने पर मनुष्य करता है दाता पूरब की ओर मुख कर के दे और लेने वाला उतर कि ओर मुख कर के।इससे दोनों का हित होता है माता, पिता और गुरू को अपने पुनय का दान किया जाता है 

No comments:

Post a Comment

Prithvi ka dukh varnan

  पृथ्वी का दुख वर्णन सूत जी बोले द्वापर युग  में अंत समय में पृथ्वी का भार बहुत बढ गया। नाना प्रकार के अत्याचारों से पीड़ित पृथ्वी तब दुखी ...